#NirbhayaCase #rapevictim #rape #rapesurvivor #NirbhayaCaseConvicts #Delhi
देश मे बलात्कार क्यों नही रुकते ये एक ऐसा प्रश्न है जिसका जवाब हर बलात्कार की घटना के बाद तलाशने की कोशिशें की जाती है। लेकिन अगर जवाब ढूंढने की ईमानदार कोशिश की जाए तो जवाब बहुप्रचलित निर्भया केस में रोज़ ही सामने आ रहे है। लेकिन हम लौग इतने संवेदनहीन हो चुके है कि हमें ये जवाब न दिखाई देते है और न ही सुनाई।